
अयोध्या
रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है । जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था के नए-नए इंतजाम भी अयोध्या में किए जा रहे हैं इसी के तहत सरयू घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगे जल पुलिस के जवानों को 6 नई सुरक्षा बोट की सौगात मिली है । जबकि 4 वोट पहले से ही जल पुलिस के पास मौजूद है । वहीं एक कंपनी पीएससी और दो एसडीआरएफ की टीम के साथ जल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है । मिले 6 वोट फाइबर की है । लगातार अयोध्या में बढ़ते श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा सरयू नदी में सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी के तहत 6 नए बोट मंगाएं गए हैं । वह जल पुलिस की प्रभारी ने बताया कि जल पुलिस दिन रात मेहनत करते हुए सरयू नदी में अब तक सैकड़ो लोगों की जान बचा चुके हैं । डूब कर मरने वालों के विषय में उन्होंने बताया कि सुरक्षा क्षेत्र से बाहर नदी में स्नान करने वाले लोग ही दुर्घटना की शिकार होते हैं । हमारी जनता और श्रद्धालुओं से अपील है कि प्रशासन और स्थानीय जल पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार ही नदी में स्नान करें । सुरक्षा बैरिकेडिंग के उस पर न जाए । जल पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर है ।