
सीकर. शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीम ने मंगलवार को रींगस क्षेत्र में कार्रवाई की। सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह व रींगस एसडीएम दीपांशु सांगवान के निर्देश पर नायब तहसीलदार ओमप्रकाश शर्मा के साथ एफएसओ मदनलाल बाजिया, महमूद अली, नंदराम मीणा ने रींगस के गोविन्दम रेस्टोरेंट से पनीर, श्री बालाजी स्वीट्स से मावा पेड़ा, श्री रामदेव फूड प्रोडक्स से रसगुल्ला, महावीर स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट से पनीर का सैम्पल लिया। सभी सैम्पलों को जांच के लिए जयपुर स्थित खाद्य लैब में भेजा गया गया है। साथ ही बरसाना रेस्टोरेंट, बालाजी रेस्टोरेंट, रिद्धि सिद्वी रेस्टोरेंट व श्री श्याम होटल एण्ड बार का निरीक्षण किया। व्यापारियों को शुद्ध खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराने तथा साफ सफाई रखने के लिए पाबंद किया।