
कुशीनगर,कसया, नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड बुद्ध नगरी में शार्ट सर्किट से लगी आग से एक किसान का लगभग एक एकड़ गेहूं की फ़सल जलकर खाक हो गया l मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया l मिली जानकारी के अनुसार रविवार क़ो दोपहर बाद कसया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड बुद्ध नगरी कुशीनगर पथिक निवास होटल के पीछे खेतो से होकर गुजरे बिजली की तार में शार्ट सर्किट के कारण अचानक कार्तिकेय पाण्डेय पुत्र महाशय पाण्डेय की खेत में आग लग गयी l तेज रफ़्तार से बह रही पछुआ हवा के कारण आग भयावह रूप लेते हुए गेहूं की फ़सल में तेजी से बढ़ने लगा l आग की लपटे देखकर मौके पर अफरा -तफरी का माहौल बन गया l मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए कुशीनगर पुलिस चौकी क़ो सूचना दिए l सुचना पाकर मौके पर चौकी प्रभारी रणजीत सिंह बघेल मय फोर्स पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग बुझाने में मदद करने लगे l ग्रामीणों व पुलिस की अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया l मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मी व हल्का लेखपाल ने आग से हुए फ़सल की नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन क़ो भेज दिया l आग बुझाने के दौरान उ.नि.सुरजीत कुमार पाण्डेय, उ.नि.अतुल कुमार, हे0 का0 साहिल यादव, हे0राजेश प्रेमी, रवि प्रकाश आदि पुलिस कर्मियों सहित कॉफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें l