
जयपुर, ग्रेटर नगर निगम के अंतर्गत कचरा संग्रहण से सालाना 12 करोड रुपए आने चाहिए थे जबकि अभी तक सिर्फ 1.60 करोड रुपए ही प्राप्त हुए फर्म को 3 साल के लिए 59 करोड़ का ठेका दिया गया था।
घर घर कचरा संग्रहण योजना के तहत दिये गए ठेके के अनुसार निगम को सालाना 12करोड़ अर्थात 60 प्रतिशत यूजर चार्ज मिलना चाहिए जबकि फर्म ने पिछले एक साल में अप्रैल 2023से अप्रैल 2024 तक 1.60 करोड़ यूजर्स चार्ज वसूल किया है जो कुल का सिर्फ 8प प्रतिशत ही है। ठेके के अनुसार निगम के खाते में 36 करोड़ रुपए जमा होने चाहिए।