A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

स्थायी निगरानी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस बल सरहद पर वाहनों के गहन जांच पड़ताल में जुटी

स्थायी निगरानी मजिस्ट्रेट की अगुवाई में पुलिस बल सरहद पर वाहनों के गहन जांच पड़ताल में जुटी

प्रतापगढ़। चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही मतदान केंद्र से लेकर दिव्यांग मतदाताओं को मतदान स्थल तक पहुंचने, निर्विघ्न वोट डालने और बूध पर किसी भी तरह की गड़बड़ी होने की शिकायत होने पर उसके निराकरण करने की व्यवस्था चाक चौबंद होनी शुरू हो चुकी है,
अवांक्षित तत्वों या अपराधियों के जनपद में प्रवेश कर किसी भी तरह की गड़बड़ी पैदा करने की गुंजाइश शेष न रहे, इसलिए शासनादेश के तहत जिले के कप्तान के निर्देश पर अन्य क्षेत्रों की तरह जनपद मुख्यालय के दक्षिणी छोर पर स्थित नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के बकुलाही पुल पर बाहर के पुलिस बल ने डेरा डाल दिया है,8-8 घण्टे की शिफ्टवार ड्यूटी के चक्रानुसार 06/05/24 से चार पहिया, संदिग्ध दो पहिया वाहन रोककर गहन जांच पड़ताल कर के आगे जाने दिया जा रहा है,07/05/24, मंगलवार शाम को स्थानीय संवाददाता ने चेकिंग प्वाइंट पर तैनात स्थायी निगरानी मजिस्ट्रेट राजबहादुर यादव, उनके साथ सुरक्षाकर्मी सब इंस्पेक्टर हरिश्चन्द्र सिंह, आरक्षी धीरज कुमार से फीडबैक लिया, उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन में चारपहिया वाहन की चेकिंग कर उसका नम्बर, आने जाने की जगह का नाम बाकायदा नोट किया जा रहा है, संदेह पर दो पहिया वाहन को भी चेक किया जा रहा है, चुनाव के पहले से ही एहतियाती कदम उठाते हुए चुनाव को निर्विघ्न,निर्वाध सम्पन्न कराने के इरादे से ऐसा किया जा रहा है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!