A2Z सभी खबर सभी जिले कीसारन
Trending

नि:शक्तजनों के लिए रोजगार शिविर-सह-संगोष्ठी का सफल आयोजन

74 अभ्यर्थियों की सहभागिता, 65 का चयन व शॉर्टलिस्टिंग, स्टडी किट वितरण से मिला प्रोत्साहन

छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट 

छपरा, सारण। अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा शनिवार को छपरा सदर प्रखंड स्थित बुनियाद केंद्र में नि:शक्तजनों के लिए विशेष रोजगार शिविर-सह-संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

रोजगार के अवसर और चयन प्रक्रिया

कुल 74 अभ्यर्थियों ने शिविर में भाग लिया, जिनमें से 50 ने विभिन्न नौकरियों हेतु आवेदन किया।

Related Articles
  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने 26 साक्षात्कार लिए और 14 अभ्यर्थियों का चयन किया।
  • अखंड ज्योति द्वारा 15 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया गया, जिनमें से 5 शॉर्टलिस्ट हुए।
  • खादी ग्राम उद्योग ने 34 और ज़ोमैटो ने 12 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया। चयनित अभ्यर्थियों के अंतिम ऑनलाइन साक्षात्कार जल्द ही आयोजित किए जाएंगे।

अधिकारियों के उद्बोधन

सहायक निदेशक (नियोजन) श्री भरत जी राम ने अपने संबोधन में कहा कि रोजगार कार्यालय निशक्तजनों और मुख्यधारा के बीच की खाई को पाटने में मदद कर रहा है। उन्होंने समाज में बराबरी और सम्मान सुनिश्चित करने की दिशा में विभागीय प्रयासों पर प्रकाश डाला।

नियोजन पदाधिकारी (सारण) सुष्री पिंकी भारती ने स्टडी किट, टूल किट, निःशुल्क पुस्तकालय और मार्गदर्शन सुविधा जैसी योजनाओं की जानकारी दी।

प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी क़ुदरतुल्लाह फ़राज़ ने प्रतिभागियों को RPwD अधिनियम 2016 के प्रमुख प्रावधानों से अवगत कराया।

दिव्यांगजन नेता श्री संजीव जायसवाल ने निशक्तजनों की समस्याओं को सामने रखा, जिनका समाधान मौके पर ही अधिकारियों द्वारा किया गया।

प्रोत्साहन और सहयोग

शिविर के दौरान 9 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टडी किट वितरित की गईं।
जन शिक्षण संस्थान एवं आरसेटी (RSETI) के प्रतिनिधियों ने भी विभिन्न योजनाओं की जानकारी साझा की।

अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के सभी कर्मियों, ज़िला कौशल प्रबंधक श्री विजेंद्र कुमार, श्री भरत भूषण, श्री मनीष रंजन तथा बुनियाद केंद्र की टीम के योगदान के लिए विशेष धन्यवाद दिया गया।

विभाग की प्रतिबद्धता

विभागीय टीम ने विश्वास व्यक्त किया कि इस प्रकार के शिविरों से निशक्तजन अभ्यर्थियों को स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर रोजगार और कौशल विकास के अवसर प्राप्त होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!