
छपरा सारण से डॉ देशराज बिक्रांत की रिपोर्ट
छपरा (सारण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अपने एक दिवसीय सारण दौरे के दौरान कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की आधारशिला रखी और मढ़ौरा अनुमंडल में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री के साथ कई विधायक, पूर्व विधायक और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
जनसभा में मुख्यमंत्री ने 2005 के बाद बिहार में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा कि बिजली, सड़क, पानी और सामाजिक संरचनाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए चल रही योजनाओं की चर्चा की और मजाकिया अंदाज में कहा कि “2005 के पहले क्या ऐसा विकास होता था?”
विरोध प्रदर्शन भी रहा चर्चा में
जनसभा के दौरान विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी एवं अभियंता संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित करने के लिए ज्ञापन सौंपा। बाद में मुख्यमंत्री ने मंच से ही यह ज्ञापन मंगवाकर उनकी बातों पर विचार करने का आश्वासन दिया।
878.84 करोड़ की योजनाओं की आधारशिला
इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने छपरा में कुल 878.84 करोड़ रुपये की लागत से सात प्रमुख योजनाओं की आधारशिला रखी। इसमें प्रमुख योजनाएं शामिल हैं—
- 545.90 करोड़ की लागत से 400/220/132 KVA ग्रिड उपकरण एवं संचालन लाइन का निर्माण
- 93.62 करोड़ से एकमा–मसरख पथ का चौड़ीकरण
- 89.95 करोड़ से एनएच–19 के छूटे हिस्से का चौड़ीकरण
- 40.53 करोड़ से खैरा–बिंटोलिया पथ का चौड़ीकरण
- 41.66 करोड़ से एकमा–डुमाईगढ़ पथ का चौड़ीकरण
- 60.01 करोड़ से रिकंडक्टरिंग कार्य
- 7.17 करोड़ से एकमा, शीतलपुर एवं मशरख ग्रिड उपकेंद्रों में 5 KVA लाइन का निर्माण
इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन से सारण जिले के आधारभूत ढांचे को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।