


मुरादाबाद, यूपी। चार दिन पहले मुरादाबाद में गोकशी की वारदात को अंजाम देने वाले दो गोकशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस से मुठभेड़ में दोनों युवक पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गए हैं। जिस पर दोनों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
जनपद मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा की पुलिस सोमवार की आधी रात को अपने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से चैकिंग कर रही थी, तभी एक बाइक पर पुलिस को दो युवक आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें देखकर रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देख दोनों युवक अपनी बाइक लेकर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो दोनों युवकों ने पुलिस पर अवैध हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवाब देते हुए पुलिस के द्वारा भी फायर किए गए। इस मुठभेड़ में दोनों युवक पुलिस की गोली पैरों में लगने के कारण घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने दौड़कर दोनों को दबोच लिया। दोनों युवकों को घायल अवस्था में मुरादाबाद के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस से गोकशों की मुठभेड़ होने की सूचना मिलने पर मुरादाबाद के एसपी यातयात सुभाषचंद्र गंगवार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए । पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने अपना नाम जुनैद पुत्र नासिर और आमिर पुत्र शौकीन निवासी पतेई खालसा, थाना डिडौली जनपद अमरोहा बताए हैं। पुलिस के अनुसार 24 में को पाकबड़ा थाना क्षेत्र में हुई गोकशी की वारदात को इन दोनों युवकों के द्वारा अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया है। पुलिस ने युवकों से दो अवैध हथियार, कारतूस, एक बाइक सहित पशुओं के काटने के औजार भी बरामद की है।
— चैकिंग के दौरान पुलिस से बचकर भागे बाइक सवार युवकों ने पुलिस पार्टि पर फायरिंग कर दी। मुठभेड़ में दोनों युवक पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं। पूछताछ में दोनों ने 24 मई को हुई गोकशी को वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है, आगे जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सुभाष चंद्र गंगवार, एसपी यातायात, मुरादाबाद