
अनूपपुर कोतमा इस वर्ष नवतपा पूरी तरह से अपना कहर ढा रही है लोगो को भीसड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है सुबह से ही तेज धूप और तपन भरी गर्मी का कहर लगातार जारी है मानो भगवान सूर्य आग की वर्षा कर रहे है जिसका असर लोगो के स्वस्थ और कामों पर भी पड़ रहा है तपन भरी गर्मी की वजह से जल स्तर भी कम होता जा रहा है लोगो को पीने के लिए पानी तक बड़ी मुस्किल से मिल पा रहा है वही तलाबो और अन्य जगहों के पानी सूख जाने से जानवरो को भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।