
बेंगलुरु: जब रोम जल रहा था तो नीरो वायलिन बजा रहा था. जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने मजाक में कहा है कि अगर कर्नाटक में लोग सूखे से पीड़ित हैं तो मुख्यमंत्री सिद्धारमैया नीरो की तरह व्यवहार कर रहे हैं। “अगर रोम जल रहा होता तो नीरो ने वायलिन बजाया होता!” सिद्धारमैया, आप हमारे नीरो हैं!! राज्य का हिस्सा शून्य!! आपको लोगों की चिंता नहीं है, आपको सिर्फ चुनाव की चिंता है. वह चिंता आपकी पार्टी और सरकार के लिए समस्या बनेगी. यही वह भविष्य है जिसके बारे में लोग बात कर रहे हैं। नागरिकों की वाणी, उस परमेश्वर की वाणी एक ही है! कुमारस्वामी ने कहा कि यह झूठ नहीं है.