
जेठवारा पुलिस ने पांच वारंटियों को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं। साथ ही अभियान चलाकर वांटरी व वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को थाना जेठवारा के एसओ धर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर यूटी दरोगा अमित वर्मा और महिला दरोगा आकांक्षा वर्मा टीम के साथ क्षेत्र में वारंटियों की तलाश में निकले थे। इस दौरान पुलिस ने चार वारंटी राजाराम पुत्र नान्हू ,राजू पुत्र घूरे, सद्दाम पुत्र घूरे , राजेन्द्र पासी पुत्र राम सुंदर व संदीप धर मिश्र पुत्र नरेंद्र मिश्र को गिरफ्तार कर लिया। चारों वारंटियों को थाने लाकर यहां से न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।