A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

पिता की मगफिरत के लिये फरजंद के रोजा इफ़्तार का किया आयोजन, स्थान डग जिला झालावाड़ राजस्थान रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम डग कस्बे में स्थित ईदगाह मस्जिद प्रांगण में सलमान, अयान ने अपने वाल्दि अल्ताफ खान की मगफिरत के लिये नगर के रोजेदार,परीचित परिजनो को इफ़्तार पाल्टी दी, हाफिज हसन रजा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समाज जनो के सदस्यों के द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कस्बे के कई मोहल्लों से रोजेदार शिरकत फरमाने आते, हाफिज हसन रजा ने बताया रमजान एकता व भाईचारगी की सिख देता है कि हमे मिलजुल कर त्यौहार मनाना चाहिए ,इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारे का माहौल बनता है इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि रमजान एक मुकद्दस महीना है, रोजा इफ्तार बात सभी ईदगाह मस्जिद पहुंचे जहां पर नमाज अदा कर देश में अमन चैन ,भाईचारे, की दुआ मांगी गई ,

पिता की मगफिरत के लिये फरजंद के रोजा इफ़्तार का किया आयोजन,

 

स्थान डग

जिला झालावाड़ राजस्थान

रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम

 

 

डग कस्बे में स्थित ईदगाह मस्जिद प्रांगण में सलमान, अयान ने अपने वाल्दि अल्ताफ खान की मगफिरत के लिये

नगर के रोजेदार,परीचित परिजनो को इफ़्तार पाल्टी दी, हाफिज हसन रजा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी समाज जनो के सदस्यों के द्वारा रोजा इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कस्बे के कई मोहल्लों से रोजेदार शिरकत फरमाने आते,

हाफिज हसन रजा ने बताया रमजान एकता व भाईचारगी की सिख देता है कि हमे मिलजुल कर त्यौहार मनाना चाहिए ,इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारे का माहौल बनता है इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि रमजान एक मुकद्दस महीना है, रोजा इफ्तार बात सभी ईदगाह मस्जिद पहुंचे जहां पर नमाज अदा कर देश में अमन चैन ,भाईचारे, की दुआ मांगी गई ,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!