A2Z सभी खबर सभी जिले कीराजस्थान

वर्षों से बंद पड़ा गैर मुमकिन रास्ता खारड़ा से गाजनगढ़ सरहद खसरा नंबर 398 पूर्ण रूप से खुलवाया गया

वर्षों से बंद पड़ा गैर मुमकिन रास्ता खारड़ा से गाजनगढ़ सरहद खसरा नंबर 398 पूर्ण रूप से खुलवाया गया ।।रोहट राजस्व ग्राम गाजनगढ़ के खसरा नंबर 399, 400, 402 के दिनांक 11 मार्च 2024 को श्रीमान तहसीलदार महोदय रोहट के पालना में खातेदार भूमि में जाने के लिए खसरा नंबर 398 किस्म गैर मुमकिन रास्ता रकबा 7 बिगा 12 बिस्वा जो लंबे समय से आज दिनांक तक बंद था श्रीमान द्वारा गठित टीम सदस्य श्री मदन लाल जी आर आई ढाबर, अनोप सिंह पटवारी खारडा, श्रीमती विनीता खत्री पटवारी ढाबर, द्वारा हम राय होकर राजस्व रिकॉर्ड एवं नक्शा लठ्ठा ,ट्रेस मोमी, ट्रेंस नक्शा,व नक्शा सीट से मिलान करते हुए सीमाकन किया जाकर पूर्ण रूप से रास्ता खुलवाया गया जो की लंबाई खसरा संख्या 917 /397 तथा 399/1 से खसरा संख्या 397 तक एवं 884/410 तक रास्ता बंद था जो की पूर्ण रूप से सीमाकन कर खुलवाया गया मौके पर परिवादी श्री श्यामलाल पुत्र मोतीलाल जाती रेगर निवासी केरला हाल पाली उपस्थित रहा वह मोके पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस थाना रोहट से पुलिस कांस्टेबल भैराराम बलराम उपस्थित रहे अतिक्रमण हटाने हेतु जेसीबी मशीन ग्राम पंचायत खारड़ा द्वारा उपलब्ध कराई गई मौके पर सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी पप्पू सिंह चौहान ,मंगल सिंह चौहान ,भंवर जी पटेल ,शिवराम पटेल, नरसिंह राम पटेल ,दुर्गाराम पटेल ,उदाराम मेघवाल ,भंवर जी ,रूप जी, मांगीलाल मेघवाल ग्राम खारड़ा गाजनगढ़ के निवासी व खसरों के पड़ोसी वह खातेदार मोजीज ग्रामीण मौजूद रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!