
रीवा – बड़ी खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है जहां मतगणना को देखते हुए रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल एक्शन मोड पर आ गई है और उन्होंने कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया है आपको बता दें मतदान समापन के बाद मतगणना 4 जून को सुबह 6:00 बजे से ही रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज में होनी है जहां रीवा जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है और आवागमन के लिए भी ट्रैफिक पुलिस के द्वारा रूटों को परिवर्तित भी कर दिया गया है
आपको बता दें इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी कॉलोनी के अंदर वाले मार्ग को सुचारू रूप से चालू किया गया है आवागमन प्रभावित न हो सके जहां छोटे-छोटे वाहन आवाजाही कर सके बड़े वाहनों पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है मतगणना पूर्ण रूप से होने के बाद ही इन मार्गों को खोला जाएगा। यातायात पुलिस के द्वारा पूर्ण रूप से मतगणना को लेकर आवागमन की पूरी तैयारी कर लो गई है।
4 जून 2024 सुबह 6:00 बजे से पूर्ण रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज मार्ग को बंद कर दिया जाएगा कलेक्टर का आदेश मतगणना समाप्ति तक रहेगा मतगणना पूर्ण रूप से समाप्त होने के बाद ही मार्गों को खोला जाएगा। 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज में होगी मतगणना के दौरान सुबह 6 बजे से मतगणना समाप्त होने तक इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास यातयात बंद रहेगा आश्यकता होने पर रूट यातायात पुलीस रीवा द्वारा डायवर्ट कर दिया गया है।
सभी अधिकारी समय से मतगणना स्थल पर पहुच कर अपनी ड्यूटी में लग जाएंगे । पूरा इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर को सीसीटीवी कैमरे से लेस कर दिया गया है और सुरक्षा की दृष्टि से आर्मी और पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।