
जम्मू कश्मीर में आतंकी गोलीबारी के चलते श्रद्धालुओं की मौत चिन्ताजनक-प्रमोद तिवारी
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने आतंकी घटना पर मोदी सरकार की जबाबदेही पर दागा सवाल
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने जम्मू कश्मीर के शिव खोड़ी तीर्थस्थल के समीप आतंकियो द्वारा श्रद्धालुओं से भरी बस पर खौफनाक अंदाज में फायरिंग की घटना को बेहद चिंताजनक करार दिया है। रामपुर खास के दौरे पर आये राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आतंकी हमले में बस में सवार तीर्थयात्रियों में एक मासूम समेत नौ श्रद्धालुओं की मौत तथा तैंतीस श्रद्धालुओं के घायल होने की घटना अत्यन्त दुखद एवं समूचे राष्ट्र को मर्माहत करने वाली घटना है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार एक तरफ जम्मू कश्मीर से धारा तीन सौ सत्तर हटाकर शांति बहाली का थोथा दावा कर रही है। उन्होेने सवाल उठाया कि यदि तीन सौ सत्तर हटने के बाद कश्मीर में शांति बहाल हुई है तो केन्द्र की इतनी भारी चूक के चलते श्रद्धालुओं पर आतंकियों की अधाधुंध फायरिंग की जबाबदेही कहां है। उन्होने कहा कि देश के सीमावर्ती अति संवेदनशील राज्य जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की यह दिल दहला देने वाली वीभत्स एवं खौफनाक घटना राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार की कमजोरी का एक और दुखद उदाहरण देश के सामने ले आयी। उन्होने सरकार से कहा है कि वह घायल श्रद्धालुओं का बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित करते हुए उन्हें फौरन आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये। वहीं उन्होनें मृतक श्रद्धालुओं के दुखी परिजनों को समुचित आर्थिक मदद की भी सरकार से कड़ी मांग उठाई है।