
निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया
अलीगढ़ महापौर ने रावणटीला और छर्रा अड्डा पंजाबी कॉलोनी में निर्माणाधीन पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया । उन्होंने
महाप्रबंधक जल अनवर ख्वाजा को सात दिन में दोनों पंपिंग स्टेशन को चालू करने के निर्देश दिए । महापौर प्रशांत सिंघल ने एमएलसी डॉ .
मानवेंद्र प्रताप सिंह , पार्षद संजय पंडित , सुभाष चंद्र शर्मा और लाल सिंह के साथ रावण टीला मरघट नाले की सफाई व नौरंगाबाद नाले की सफाई का भी निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि जल निकासी को प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं ।