
जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट
धार। मध्यप्रदेश के धार जिले में केंद्रीय पुरातत्व विभाग के अधीन धार की भोजशाला में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वेक्षण पिछले तीन महीने से चल रहा है। जिसमें 20जुन गुरुवार को सर्वे का 91 वे दिन ASI की टीम ने सुबह से लेकर शाम तक भोजशाला सहित परिसर में सर्वे किया है। 7 अधिकारी, कर्मचारी, 42 मजदूर व पक्षकारों की मौजूदगी में सर्वे हुआ है।
*भगवान श्री कृष्ण की मुर्ति सहित अनेक अवशेष मिले भी मिट्टी हटाने के दौरान तीन नए अवशेष मिले हैं।
जिसमें काले पत्थर पर बनी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति भी शामिल है। भगवान यह मूर्ति करीब डेढ़ फीट की होने की बात हिंदू पक्षकारों की और से की गई है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में एएसआई को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करना हैं। ऐसे में सर्वे के साथ ही एएसआई की टीम का पूरा फोकस रिपोर्ट के दस्तावेजीकरण की और ज्यादा है।मिट्टी हटाने के दौरान मिल रहे अवशेषों की भी एक सूची तैयार की गई हैं, जिसे भी सौंपा जाएगा। पिछले तीन माह में अभी तक छोटे व बडे अवशेष 1500 से अधिक हो चुके है। हिंदू पक्षकार गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तर पूर्वी हिस्से में मिट्टी हटाने व उत्खन्न के दौरान तीन नए अवशेष मिले है।
भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ एक पत्थर पर दो यक्ष की आकृति एक पत्थर पर सनातन धर्म की कुछ आकृतियां बनी हुई हैं, जिसे और अधिक समझने की कोशिश की जा रही है। पिछले दिनों मिले अवशेषों की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की गई है।