A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अम्बेडकरनगर: 20,824 परीक्षार्थियों ने दी छह विषयों की परीक्षा

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर। जिले के 113 केंद्रों पर मंगलवार को यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 20 हजार 824 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। प्रथम पाली में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने गृहविज्ञान व इंटरमीडिएट व्यावसायिक वर्ग के परीक्षार्थियों ने फल एवं खाद्य संरक्षण विषय तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने कंप्यूटर व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं ने भूगोल, भौतिक विज्ञान, जलवायु विज्ञान विषय की परीक्षा दी।मंगलवार की परीक्षा में प्रथम पाली की परीक्षा 110 केंद्रों पर हुई। इसमें हाईस्कूल गृहविज्ञान विषय में 10 हजार 528 की तुलना में 626 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। व्यावसायिक वर्ग में 559 की तुलना में 19 परीक्षार्थी, द्वितीय पाली में 113 केंद्रों पर हाईस्कूल कंप्यूटर विषय में पंजीकृत 511 की तुलना में पांच, इंटरमीडिएट भूगोल, भौतिक विज्ञान व जलवायु विज्ञान विषय में पंजीकृत 10 हजार 400 की तुलना में 524 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

डीआईओएस गिरीश कुमार सिंह ने बताया कि कुल 21 हजार 998 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें से 20 हजार 824 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 1174 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!