A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशबरेली

समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय प्रशासन का सैकड़ों की संख्या में घेराव किया। 

बरेली: समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में एनएसयूआई ने संयुक्त रूप से मंगलवार 5 मार्च को विश्वविद्यालय गेट से सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने महात्मा ज्योतिवाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन के सामने नारेबाजी करते हुए धरना देने के बाद सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सात सूत्रीय ज्ञापन में मांगे निम्न रहीं – राजनीति की प्रथम सीढ़ी व पाठशाला छात्र संघ से प्रारम्भ होती है। पिछले कई वर्षों से छात्रसंघ चुनाव बन्द चल रहे हैं, जिस कारण विश्वविद्यालय सहित सभी कॉलेज प्रशासन अपनी मनमानी पर उतारू है। आगामी सत्र से छात्रसंघ चुनाव बहाल किये जायें, अन्यथा समाजवादी छात्रसभा आन्दोलन करने को विवश होगी ।

जिले के तमाम ऐसे नौजवान हैं, जिन्होंने खेल के क्षेत्र में जिला, प्रदेश, राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन किया है, उनमें से अधिकतर मध्यम वर्गीय परिवारों की पृष्ठभूमि से आते हैं । अतः ऐसे नौजवानों के हक में बीपीएड व एमपीएड सरकारी सीट पर प्रारम्भ किया जाये ।

विभिन्न कोर्सों के फार्म विश्वविद्यालय 15-20 दिन के लिये खोलता है व उसके बाद मनमाने तौर पर लेट फीस वसूली जाती है। अतः छात्रसभा की मांग है कि लेट फीस लेना बंद की जाये ।

अभी तक जो विद्यार्थी यूएफएम में दोषमुक्त किये जाते थे, उनसे 500 रूपये फीस ली जाती थी, जिसको 500 रूपये और बढ़ाया गया है। अतः बढ़ाई गई फीस को समाप्त किया जाये ।

विश्वविद्यालय में बी टेक, बी फार्मा, एमबीए , एमसीए कोर्स सेल्फ फाइनेन्स सीट पर हैं। जिनकी फीस मध्यम वर्गीय परिवार के छात्रों के लिए काफी ज्यादा है। अतः छात्र-छात्राओं के हक में छात्रसभा की मांग है कि उक्त कोर्स सरकारी सीट पर बहुत कम शुल्क में उपलब्ध कराये जायें।

सभी कक्षाओं की अंक तालिका संशोधन, माइग्रेशन व प्रोवीज़नल डिग्री के लिए ऑनलाइन सुविधा सुनिश्चित की जाये।

पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा शीघ्रातिशीघ्र कराई जाये।

समाजवादी छात्रसभा व एनएसयूआई ने जल्द से जल्द समस्याएं सुलझाने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में विशाल आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया। इस दौरान समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा, चत्रसभा प्रदेश उपाध्यक्ष फरहान अली, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष भुवनेश यादव प्रधान, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नदीम सिद्दीकी, अमरीश यादव, सुदेश यादव, नसीम अहमद, गौरव मिश्रा, आमिर खान, फैज प्रधान, जावेद यार खां, अभिषेक यादव, युनुस, मुजम्मिल, तौसीफ, आकाश यादव, फरहान खान, अनमोल अग्रवाल, अजमल अंसारी, शाहिद मिर्ज़ा, रजनेश यादव, कुलदीप यादव, केशव शंखधर, सौरव यादव, गोविंद यादव, अभिनव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!