
तुलसियापुर। ढेबरुआ थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी में मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे एक व्यक्ति एक महिला को टेंपो में लेकर पहुंचा और मरीज के नाम का इलाज के बहाने पर्ची बनवाई। डॉक्टर निवेदिता ने जैसे ही मरीज की जांच की तो वह पहले से ही मृत थी। जब तक लोग सूचना बाहरद रह रहे उसके पति को देते वह स्वास्थ्य केंद्र से जा चुका था। समाचार लिखे जाने तक डॉक्टर लोगों से उसके गांव की जानकारी लेकर संपर्क करने की कोशिश में लगे हैं। मृत महिला की लाश छोड़कर परिजन के भाग जाने से स्वास्थय केंद्र पर उहापोह की स्थिति रही। इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी के प्रभारी डॉ. अविनाश चौधरी का कहना है कि रविवार को एक व्यक्ति एक महिला को शाम को 5:12 बजे यहां लाया और उसके नाम से पर्ची भी बनी। इसमें उसका नाम संगीता पत्नी दिनेश निवासी हरिहरपुर नेपाल दर्शाया गया है।
जब तक मरीज की जांच की जाती वह पैसे लेने की बात कहते निकल गया। यहां के कुछ लोग उसके परिजनों के गांव में संपर्क करने की कोशिश में है। समाचार लिखे जाने तक मृत महिला की लाश प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बरामदे में पड़ी थी।