
सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाना क्षेत्र के रमवापुर खास गांव में 16 फरवरी की रात एक महिला की लाश मिली थी। मृतका के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान मिले हैं। लाश मिलने के दो दिन बाद भी शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।क्षेत्र के रमवापुर खास गांव में 16 फरवरी 55 वर्षीय महिला घायल अवस्था में पड़ी थी। कुछ लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर महिला को सीएचसी शोहरतगढ़ लाकर भर्ती कराया। महिला के सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सक ने देखा कि सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान हैं और वह मृत हो चुकी है। महिला के सीएचसी पहुंचने पर लगातार ब्लड निकल रहा था। भर्ती कराए लोगों ने सीएचसी पर बताया कि वह रास्ते से गुजर रहे थे, महिला को सड़क मार्ग पर पड़ा देख भर्ती कराने लेकर आए हैं। सीएचसी कर्मियों ने बताया कि अज्ञात लाश के संदर्भ में थाना शोहरतगढ़ को सूचना देने पर चिल्हिया का मामला होने की जानकारी देकर लाश लेने से इन्कार कर दिए। बाद में इसकी सूचना सीओ के माध्यम से चिल्हिया थाना तक पहुंचाया गया, बावजूद वहां से भी कोई लाश लेने नहीं आया।
लाश मिले दो दिन से अधिक का समय बीत गया है, बावजूद अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस संबंध में सीओ शोहरतगढ़ अरुणकांत सिंह ने बताया कि महिला की लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। निर्धारित समयावधि तक शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम करा दिया जाएगा।