
रीवा से बङी खबर – जब मोबाइल फोन बन गया बम बच्ची के हाथ और चेहरे के उड़ गए चीथड़े, बच्ची की हालत गंभीर !
सेल फोन में अचानक हुआ बम जैसा धमाका, बच्ची के हाथ का पंजा और आंख हुई गायब…
यदि आप भी बच्चों को मोबाइल का शौकीन बना दिए हैं और बच्चों को आसानी से मोबाइल पकड़ा देते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। गुरुवार को घायल हालत में संजय गांधी अस्पताल में एक युवती भर्ती हुई है। जिसके हाथ में मोबाइल फट गया था। हाथ का पंजा उड़ गया है। फिलहाल इलाज जारी है।