नेपाल बाॅर्डर से जिला मुख्यालय तक बढ़ी चौकसी

नागरिक संशोधन कानून 2019 को केंद्र सरकार ने सोमवार को लागू कर दिया।सुरक्षा के मद्देनजर नेपाल बाॅर्डर से लेकर जनपद मुख्यालय तक पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। रमजान और होली को भी देखते हुए मंगलवार को एसपी की अगुवाई में अर्धसैनिक बल और पुलिस अफसरों ने संयुक्त मार्च किया। इस कानून के लागू होने को लेकर पूर्व में काफी विवाद हुआ था, देश के कई हिस्सों में तनाव होने के मामले सामने आए थे। कानून लागू होते ही शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई। जिन लोगों से माहौल बिगड़ने की आशंका है, पुलिस और खुफिया एजेंसियां उन पर नजर रख रही हैं। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह की अगुवाई में अर्धसैनिक बल और पुलिस की संयुक्त टीम ने मार्च किया। इस दौरान आम जनमानस में सुरक्षा का अहसास कराया गया। साथ ही अफवाहों से दूर रहने तथा किसी भी खबर की प्रमाणिकता जाने बिना शेयर न करने की अपील की गई। मार्च के दौरान एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सदर सुजीत राय, शहर कोतवाल गौरव सिंह, पुरानी नौगढ़ चौकी प्रभारी अनूप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।