
स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों के जन्मजात दोषों की जांच और इलाज को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है
फाजिल्का, 12 मार्च रिपोर्टर ज्ञान साहनी
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रसव शुल्क की जांच बिल्कुल मुफ्त की जाती है. इन दोषों में हृदय में छेद, कटे होंठ, नेत्र रोग और पैरों के रोग शामिल हैं।
स्कूल स्वास्थ्य समन्वयक बलजीत सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों की नई बीमारियों का इलाज बिल्कुल मुफ्त है। इलाज के लिए बच्चों के परिजनों से कोई पैसा नहीं लिया जाता है. मास मीडिया विंग के दिवेश कुमार और हरमीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 104 पर कॉल किया जा सकता है. इस दौरान सीसी सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे.