
झारसुगुड़ा विधानसभा, नवनिर्वाचित विधायक टकधर त्रिपाठी ने कहा
वोटरों ने सुरक्षित भय मुक्त व समृद्ध झारसुगुड़ा के लिए दिया है जनादेश
झारसुगुड़ा आगामी दिनों में सुरक्षित, भय मुक्त, स्वस्थ, शिक्षित ,व समृद्ध झारसुगुड़ा गठन के लिए ही यह जनादेश झारसुगुड़ा के वोटरों ने भाजपा को दिया है, सभी के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है, झारसुगुड़ा किसी परिवार का सपना नहीं है बल्कि झारसुगुड़ा के निवासियों के सपने को पूरा करना हमारा लक्ष्य है, झारसुगुड़ा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक टकधर त्रिपाठी ने यह बात कही है, उन्होंने कहा कि उड़ीसा अर्स्मिता को बचाए रखने के साथ जो परिवर्तन की लहर राज्य में वही है उसमें झारसुगुड़ा वाशीयो का भी बड़ा योगदान है, इसके लिए वे समस्त झारसुगुड़ा निर्वाचन मंडली के मतदाताओं को प्रणाम करने के साथ उनका आभार प्रकट करते हैं ,हजारों भाजपा समर्थक व कार्यकर्ता के कठिन परिश्रम वह मतदाताओं की आस्था व विश्वास के कारण ही आज यह सफलता मिली है।