
वंदे भारत लाइव टीवी
मंडला हेमंत नायक ✍️
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 30 में शुक्रवार को ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। वे तिंदनी के नजदीक गुरुवार को हुई दो सड़क दुर्घटनाओं से आक्रोशित थे और आवासीय क्षेत्र से डंपरों के आवागमन प्रतिबंधित करने या समय निर्धारित करने की मांग कर रहे थे।
हाइवे जाम होने की सूचना मिलने पर एसडीएम मंडला जेपी यादव और कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से बात कर समझाइश देकर शांत कराया, जिसके बाद चक्काजाम खुला और यातायात सामान्य हो सका।
एसडीएम जेपी यादव ने बताया कि गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक कर ली गई है। जिसमें नो एंट्री सहित प्रत्येक बिंदुओं पर चर्चा हो चुकी है। इनकी जो मांगे हैं वो उसी के अनुसार पूरी की जाएंगी और पूरा प्रयास किया जाएगा कि दुर्घटनाएं न हों। सभी को रेगुलेट करने के लिए आदेश जारी हो रहे हैं। इसके साथ ही आरटीओ, पुलिस सघन चेकिंग करेगी।
- थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि गुरुवार को तिंदनी और गाजीपुर में दुर्घटना हुई थी, जिससे आसपास के ग्रामीण आक्रोशित होकर प्रदर्शन कर रहे थे। उनकी मांग थी कि ओवरलोड और ओवरस्पीड डंपर को नियंत्रित किया जाए। एसडीएम ने उनका ज्ञापन लिया है और ग्रामीणों को समझाइश दी गई है। प्रशासन को अवगत कराया गया है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।