
पोरसा। फौती नामांतरण रजिस्ट्री से करने के बाद नामांतरण का प्रकरण तहसीलदार पोरसा के यहां बिचाराधीन है जिसे लगभग 5 महीने हो गए अभी तक नामांतरण नहीं हुआ है। शासन का कहना है कि नामांतरण स्वता 15 दिन में हो जाएगा अब 15 दिन के नियम कहां गए फरियादी धर्मवीर सिंह तोमर गत 5 महीने से ऑफिस के चक्कर काट रहा है। पहले चुनाव का बहाना लगाया और चुनाव संपन्न होने के बावजूद भी नामांतरण नहीं हो पाया
इस संबंध में तहसीलदार नवीन भारद्वाज को फोन लगाया तो उन्होंने कहा कि मुझे अभी टाइम नहीं है 1 घंटे बाद बात करूंगा फरियादी धर्मवीर सिंह तोमर ने नामांतरण का एक आवेदन जिलाधीश महोदय मुरैना को भेजा है।