
vande Bharat live tev news कैमूर बिहार से अफसार आलम
स्कूल टाइमिंग को लेकर आपदा विभाग ने जारी किया एडवाइजरी शिक्षा विभाग को कहा गया कि स्कुली बच्चों को भिषड गर्मी से बचाने के लिए यह आवश्यक है कि विद्यालय या तो सुबह के पाली में चले ही नही गर्मी की छुट्टी निर्धारित समय से पहले घोषित कर दी जाएगी अगर ज़रुरी होतो गर्मी की स्थिति देखते हुए स्कुलों को अल्प अवधी के लिए बंद किया जासकता है इसके लिए अधीकारियों को अधिकृत जारी किया है हर रोज़ बढ़ रही तपिश को केन्द्र में रख आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी महकमों के लिए एडवाइजरी जारी की है विभागों के आला अधिकारियों को इस एडवाइजरी को लागू करने की हिदायत दी गई है सबसे महत्वपूर्ण हिदायत शिक्षा विभाग के लिए है