A2Z सभी खबर सभी जिले की

चारामा शहर एव ग्रामीण क्षेत्रों में चले रहे नशे का कारोबार को रोक लगाने NSUI युवा कांग्रेस ने चारामा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया 

चारामा शहर एव ग्रामीण क्षेत्रों में चले रहे नशे का कारोबार को रोक लगाने NSUI युवा कांग्रेस ने चारामा थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया l

महेन्द्र नायक प्रदेश महासचिव NSUI ने कहा कि चारामा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में खुले आम चल रहे नशे के कारोबार ने युवाओं को अपने गिरफ्त में ले लिया है जिसके कारण से रोज कोई न कोई घटनायें हो रही है। खासकर सूखा नशा जैसे – नशीली दवाइयाँ, गांजा, अफीम व अन्य नशे की सामग्री जो युवाओं को आसानी से उपलब्ध हो रही है, नशे की हालत में तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाने से लगातार सड़क दुर्घटनायें घटित हो रही है जिससे जान-माल की हानि हो रही है। शराब के सेवन से युवाओं का अपना मन-मस्तिष्क पर से नियंत्रण खो जाता है और उनसे नशे की हालत में अपराध घटित हो रहा है जिससे उनके परिजन परेशान हैं। जिसमें प्रमुख रूप से महेन्द्र नायक प्रदेश महासचिव nsui छत्तीसगढ़,सुधांशु पांडेय अध्यक्ष युवा कांग्रेस चारामा,लिकेश धृतलहरे ( ब्लॉक अध्यक्ष N.S.U.I., समीर बंछोर,रवि मांगतानी पूर्व जिला उपाध्यक्ष nsui कांकेर, सुरेन्द्र साधवानी, तेजेन्द्र साहू,भूपेन्द्र देवांगन,कैलाश कठोलिया,विकास मंडावी,फलक ठाकुर, साहिल निषाद, राहुल केमरो।,साहिल रामटेके ,संतोष कोर्राम,भूपेंद्र पोया ,सूर्या शोरी,नैतिक पोया,डिकेश सिन्हा

तेजेश्वर सिन्हा ,खेमेन्द्र सिन्हा, संजय नागराज, जय स्वर्णकार, योगेश समस्त युवा कांग्रेस एवं nsui के कार्यक्रता उपस्थित थे

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!