
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। मध्य क्षेत्र जाट विकाश संगठन धार बड़वानी निमाड क्षेत्र में जाट समाज की नवीन कार्यकारणी का गठन बड़वानी बायपास स्थित पारिजात गार्डन में समाज की उपस्थिति में सर्वसम्मति से किया गया। नवीन कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 वर्ष निर्धारित किया गया। गठन पूर्ण सर्वप्रथम उपस्थित समाज के वरिष्ठ व पूर्व अध्यक्षों द्वारा सत्यवीर तेजाजी महाराज, मां नर्मदा की फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत की गई। बैठक में धार बड़वानी के लगभग 40 गांव से जाट समाज जन उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में समाज के पूर्व अध्यक्षों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया साथ ही समाज में कुरीतीयो को दुर किस प्रकार किया जाए इस बात को लेकर भी चर्चा की गई।
पूर्व अध्यक्ष मंसाराम जाट ने बताया कि हमने मृत्यु भोज बंद करने की बात कभी नहीं कही लेकिन मृत्यु भोज को कम करने की बात हमेशा करते रहेंगे। जाट समाज ने मृत्यु भोज पर मीठा बंद करने को लेकर सबसे पहले बीड़ा उठाया और
आज भी समाज के वरिष्ठ लोग मृत्यु भोज में मीठा नहीं खाते हैं। हमने मीठे का हमेशा विरोध किया, क्योंकि समाज के किसी व्यक्ति पर आर्थिक बोझ ना पड़े इस प्रकार हमें कुरीतीयां दूर करना होगा। हमें समाज में डीजे पर भी प्रतिबंध लगाना होगा, क्योंकि शरीर के लिए बहुत ही घातक साबित हो रहा है।
पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, मंसाराम नेता, हीरालाल कोत, मोहन भाई, हीरालाल वर्मा, रमेश पूनिया, कैलाश भाई, महेंद्र भाई आदि समाजजनों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यकारिणी में…
संरक्षक कैलाश वर्मा कोठडा, रणछोड़ जाट,
अध्यक्ष राधेश्याम जाट झेगदा,
उपाध्यक्ष अनिल जाट तलुन,
उपाध्यक्ष राधेश्याम जाट सुंद्रेल,
सचिव सूरज जाट सात्तलाई,
सहसचिव मनोहर जाट टवलाई बुजुर्ग
कोषाध्यक्ष संजय ब्राले कोठडा
मीडिया प्रभारी मंगल जाट टवलाई बुजुर्ग
तथा युवा कार्यकारिणी में
अध्यक दिनेश जाट उर्फ (गबू फौजी),
उपाध्यक्ष विनोद जाट बड़वानी,
उपाध्यक्ष राजेश मुकाती टवलाई खुर्द,
सचिव रवि (गोलु) जाट बाकानेर को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकार को उपस्थित समाजजनों ने पुष्प हार पहनाकर बधाई दी तथा स्वागत सम्मान किया। आभार डॉ रमेश फडाग ने माना।