A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

आतंकी हमले के खिलाफ कोयलांचल में उबल

श्याम लाल किस्कू संवाददाता धनबाद – पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में धनबाद में आक्रोश रैली निकाली गई। कोयलांचल के लोगों में उबल है । भाजपा सहित कई संगठनों ने आक्रोश मार्च निकाला। मारे गए लोगों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। रणधीर वर्मा स्टेडियम से भाजपा ने जुलूस निकाला निकाला रणधीर वर्मा चौक पर रैली को संबोधित करते हुए धनबाद संसाद ढुलू महतो ने कहा पहलगाम में आतंकी हमले अत्यंत निंदनीय है । हम मृत लोगों के साथ हैं। आंतकी को कठोर सजा मिलना चाहिए। रैली में धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा पहलगाम आतंकी हमले बैहद कायरतापूर्ण है । पुरा देश एकजुट होकर कर इसका जवाब देना चाहिए। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। छात्रों ने निकाला विरोध मार्च धनबाद पुस्तकालय के छात्रों ने रैली निकाली कर विरोध प्रदर्शन किया। मुस्लिम बहुल क्षेत्र वासेपुर में भी दुकानदरों ने विरोध प्रदर्शन किया गया। आरा मोड़ से होते हुए नूरी मस्जिद तक विरोध प्रदर्शन रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व निसार आलम ने किया। जदयू ने भी धनबाद में आज विरोध प्रदर्शन किया। गोविंदपुर निरसा बलियापु दारिया में भी आक्रोश

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!