A2Z सभी खबर सभी जिले की

“बाकानेर के पास के ग्राम में नाबालिग से गैंगरेप बुजुर्ग सहित तीन गिरफ्तार” “आरोपियों को जेल भेजा”

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]


रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597

मनावर। (जिला धार) बाकानेर क्षेत्र के पास के एक गांव मै नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। 11 जून को पीड़िता के साथ बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया। एक व्यक्ति ने उसे इस हालत में देख लिया तो उसने, डरा धमका कर दुष्कर्म किया। इसी दौरान तीसरे व्यक्ति ने भी डराकर उसका शोषण किया। डरी सहमी नाबालिग घर पहुंची। रात में ही उसे तेज बुखार आ गया। मां ने दवाई दी, लेकिन उसे प्राइवेट पार्ट में बहुत दर्द हो रहा था। चार दिन तक वह सहती रही, लेकिन जब दर्द असहनीय हो गया तो उसने मां को घटना के बारे में बताया इसके बाद परिजन नाबालिग को लेकर पुलिस चौकी बाकानेर पहुंचे। पुलिस ने 16 जून की देर रात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया।
एसडीओपी अनु बेनीवाल IPS ने बताया कि तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की काउंसलिंग कराई गई है। उसने छठी कक्षा तक पढ़ाई की है। उसे किसी हॉस्टल में एडमिशन दिलवाकर इस स्थिति से उबारने का प्रयास किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार
लाल शर्ट में राजू, चेक्स शर्ट में बनसिंह और बुजुर्ग वाल्टर थॉमस।

घटना गांव को बताने की धमकी देकर किया दुष्कर्म गया।

बाकानेर चौकी प्रभारी अश्विन चौहान ने बताया कि 11 जून को दोपहर तीन बजे राजू पिता डोंगर पीड़िता के घर आया और बोला कि तेरी मां के मजदूरी के पैसे लेने पानी की टंकी के पास आ जाना। नाबालिग पहुंची तो वहां वॉल्टर थॉमस बैठा था। वह पीड़िता से बोला कि उसे प्यास लगी है। कमरे से पानी लाकर दे दे। जैसे ही पीड़िता पानी लेने अंदर गई तो वह भी आ गया और उसने दरवाजा बंद कर लिया। वह नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने लगा। आधे घंटे बाद जगदीश वहां आया। उसने फाटक खोला तो पीड़िता भाग निकली। कुछ ही दूरी पर बनसिंह बैठा था, जिसे पूरी वारदात की जानकारी थी। उसने नाबालिग को डराकर दुष्कर्म किया। बनसिंह के जाने के बाद वहां राजू आ गया। उसने नाबालिग से कहा कि घटना पूरे गांव को बता देगा। उसने भी ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेजा गया है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!