उत्तर प्रदेश के मेरठ ग्राम खानपुर का मामला सामने आया है, जिसमें की खानपुर की खेती पर भू -माफिया की नजर, गेहूं की फसल को किया जल मग्न, गरीब किसान न्याय को तरसा, जिसमें की ग्राम खानपुर निवाशी किसान महेश शर्मा पुत्र स्व श्री गगन शर्मा की जिंदगी इन दिनों एक बुरे समय जैसी हो गई, उनकी कृषि भूमि खसरा नंबर 51 मि•क्षेत्रफल 0.5750हैक्टर पर दबंग किस्म के भूमिया संजय पुत्र सुखबीर व अरुण की गंदी नजर लंबे समय से बनी हुई है, यह दोनों व्यक्ति महेश शर्मा को लगातार परेशान करते आ रहे हैं, और जबरन कब्जा करने की कोशिश में लगे हैं ताजा घटना में जब महेश जी की खेत में तैयार गेहूं की फसल कटाई के लिए खड़ी थी ,तो संजय और अरुण ने जान बुझकर खेत में पानी छोड़ दिया जिससे सारी फसल जलमग्न होकर खराब हो गई, यह न सिर्फ आर्थिक नुकसान था, बल्कि एक गरीब किसान की मेहनत पर सीधा हमला था महेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने कई बार शासन और प्रशासन को पत्र लिखे गुहार लगाई लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई इन भू माफिया ने न केवल जान से मारने की धमकी भी दी ,बल्कि एक बार उनके ऊपर जाने पर हमला भी किया गया वह भी पुलिस की मौजूदगी में लेकिन कोई कार्रवाई नहीं महेश शर्मा का कहना है कि उन्होंने थाना स्तर पर भी शिकायत की जहां चौकी इंचार्ज ने दोनों पक्षों की बात सुनी लेकिन कार्रवाई एक तरफ होती नजर आई पीडि़त न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है और उसे अपनी जान का भी खतरा है, यह पूरा मामला अब स्थानीय प्रशासन और कानून व्यवस्था की निष्कर्ता पर सवाल खड़ा कर रहा है एक गरीब किसान की जमीन पर सब कुछ दाव पर लगा हुआ है जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मेरठ प्रशासन मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करें। पीड़ित का कहना है कि अगर हमारी जान को कोई खतरा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं शासन प्रशासन की होगी।