Uncategorizedअन्य खबरेगढ़वाझारखंड

असहाय लड़की की शादी गांव वालों की मद्दत से कराई गई विवाह

विशुनपुरा से  असहाय लड़की की शादी गांव वालों की मद्दत से करायी गयी.विशुनपुरा निवासी स्व दामोदर कुम्हार के छोटी पुत्री सोभा कुमारी की शादी पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर में धूमधाम से करायी गयी. 

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

विशुनपुरा से

असहाय लड़की की शादी गांव वालों की मद्दत से करायी गयी.विशुनपुरा निवासी स्व दामोदर कुम्हार के छोटी पुत्री सोभा कुमारी की शादी पोखरा चौक स्थित विष्णु मंदिर में धूमधाम से करायी गयी.

सोभा कुमारी की शादी गांव के ही नवल किशोर गुप्ता के अगुआई में रारो गांव के भोला प्रजापत्ति के पुत्र मनोज प्रजापति के साथ तय किया गया था.

जिसके बाद घर के माली हालत खराब रहने के कारण प्रबुद्ध लोगो के द्वारा आपस मे चंदा कर विवाह के सभी सामग्री का व्यवस्था करायी गयी. उसके बाद मंगलवार को हिन्दू रीती रिवाज से विष्णु मंदिर में धूमधाम से शादी करायी गयी. शादी में भोजन की समुचित व्यवस्था गौरीशंकर गुप्ता के द्वारा करायी गयी थी. स्व दामोदर प्रजापती के तीन लड़की है. सोभा के दो बड़ी बहन लालती देवी व बसंती देवी की शादी गांव वालों के ही मद्दत से विष्णु मंदिर में ही करायी गयी थी.

 

 

शादी समारोह में गांव के आस पास के सैकड़ो महिलाएं सामिल हुये. महिलाएं बेटी के तरह सभी रस्मो को पूरा किया.

लड़की मा स्व उर्मिला देवी की मौत 12 वर्ष पूर्व व पिता स्व दामोदर प्रजापत्ति की मौत 5 वर्ष पूर्व हो गया था. जिसके बाद गांव वालों के सहयोग से ही भरण पोषण किया जारहा रहा था. स्व दामोदर प्रजापत्ति मिट्टी के सामग्री बना कर जीव का पार्जन करते थे.इस मौके पर विष्णु मंदिर के अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव नवल किशोर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद, अनिल कुमार, संजय चन्द्रवँशी, जितेंद्र गुप्ता, असगंध सोनी सहित सिकड़ो लोग शामिल थे.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!