
मनासा। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक गुलाटी व दिलीप गुलाठी और उनके परिवार द्वारा शुक्रवार की देर शाम अक्षयतृतीया के शुभ अवसर पर मनासा के धोबी मोहल्ले में स्थित प्रजापति समाज श्री कृष्ण मंदिर पर सोने का तोरण द्वार चढाया गया। सर्व प्रथम परिवार द्वारा पुजा पाठ अभिषेक किया गया तत्पश्चात प्रजापति समाज जन कि गरीमामय उपस्थिति मे परिवार द्वारा सोने का तोरण द्वार राधा कृष्ण जी को चढाया गया, सभी समाज जन द्वारा अशोक गुलाठी व दिलीप गुलाठी का साल श्री फल व साफा बाधकर सम्मान किया गया, इस दौरान समाज के अध्यक्ष बंशीलाल प्रजापति, गोविंद प्रजापति, धनराज प्रजापति, किशोर जोलानीया उपाध्यक्ष नगर पंचायत, दशरथ प्रजापति, शंभू लाल प्रजापति, ओकार प्रजापति, ललीत जोलान्या, मदनलाल प्रजापति, सुनील प्रजापति सहीत बड़ी सख्या मे महीला बच्चे व समाज जन उपस्थित रहे।