
‘ बीएड प्रवेश परीक्षा को अलीगढ़ समेत 51 जनपदों में 475 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय नौ जून को राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है । इस बर 51 जनपदों में 475. परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित हैं । सभी 16 विश्वविद्यालयों को पत्र लिखकर संबंधित जनपदों के जिलाधिकारी से अनुमोदित कराकर केंद्रों की सूची भेजने को कहा है । बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में इस बार 2.21 लाख परीक्षार्थी शामिल देंगे । अब बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रो को अंतिम रूप देने की तैयारी तेज कर दी है । परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 51 जनपदों का चयन किया गया है , जहां परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे । परीक्षार्थियों की संख्या के हिसाब से केंद्र तय किए जाएंगे । अभी विश्वविद्यालय प्रशासन ने 51 जनपदों में 475 परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए हैं ।