
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कामा क्षेत्र के गॉंव विलग में अटल सेवा केंद्र पर बुधवार को जन सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया !
सुरक्षा शिविर आयोजन के तहत बैंकिंग योजना जैसे प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, सुकन्या समृद्धि योजना व डिजिटल लेन देन आदि योजना का विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी !
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कामां के प्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि कैसे डिजिटल लेन देन से आमजन को लाभ मिला है विस्तार से बताया गया ! साथ की साथ आज कल हो रहे साइबर ठगी से कैसे बचा जा सकता उसके लिए कैसी सावधनी बरतनी चाहिए बताया गया ! शिविर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कामां के प्रबंधक के साथ सब स्टाफ देवी सिंह सैनी, बैंक मित्र जनिश, सेंटर मैनेजर जयप्रकाश एवं विलग ग्रामीण मौजूद रहे और शिविर में प्राप्त जानकारी को समझा !