
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कामा कस्वे के वाह भाई वाह फेम कवि डीके जैन मित्तल का नगरपालिका अधिशासी अधिकारी नटवर बसवाल से मुलाकात हुई !
कवि डी के जैन मित्तल ने बताया कि ये मुलाकात शिस्टाचार मुलाकात थी ।जिसमें कवि जैन ने उत्तरीय ओढ़ाकर उनका सम्मान किया एवं नगर पालिका की वजह से हो रही शहर में गंदगी कूड़े के ढेरों का समय पर नही उठना आदि जनसमस्या को लेकर व विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की।