लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग करें : अनुपम वर्मा

बी डी ओ ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर दिलाई शपथ
लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग करें : अनुपम वर्मा
मवई अयोध्या विकास खण्ड मवई में बृहस्पतिवार को खण्ड विकास अधिकारी के नेतृत्व में अद्भुत अयोध्या थीम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर शपथ दिलाई गई।तथा लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया।इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मवई अनुपम वर्मा ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र व बेहतर सरकार चुनने के लिये अधिक से अधिक नागरिकों का मतदान करना आवश्यक है।लोक तंत्र को मजबूत बनाने के लिये हर नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करे।जिससे बेहतर सरकार व बेहतर राष्ट्र का निर्माण हो सके।उन्होंने मतदान को जनता का संवैधानिक एवं मौलिक अधिकार बताते हुए कहा कि सभी को इसे अपना नैतिक अधिकार समझकर पूरा करना होगा।ऐसा लोकतंत्र का पर्व बार बार नहीं आता।हर पांच साल बाद आपको एक बार सरकार चुनने का अवसर मिलता है।ऐसे अवसरों को गवाना नहीं चाहिये।आपका एक वोट बहुत कीमती है।खण्ड विकास अधिकारी अनुपम वर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार से यह अभियान शुरू किया गया है।इस प्रकार का अभियान ब्लाक के प्रत्येक गांवों में डोर टू डोर चलाया जाएगा।उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि भयमुक्त होकर बगैर किसी प्रलोभन के धर्म ,जाति की संकीर्ण भावना से उठ कर प्रत्याशियों के चयन में उनकी स्वच्छ क्षवि को अपने मतदान का मानक बनाएं।जिससे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास एवं सुदृढ एवं विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सके।इस पुनीत कार्य के लिये सभी लोग अपने घर और परिवार तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को प्रेरित करें।उन्होंने शिक्षित और प्रबुद्ध जनों से अपील की कि वे इस अभियान की सफलता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से निश्चित रूप से चुनाव आयोग की मंशा सफल हो सकेगी।जागरूकता अभियान में ए डी ओ पंचायत अजय तिवारी,ए डी ओ आई एस बी श्रीकांत कृष्ण, जे ई एम आई प्रवेश कुमार,ग्राम पंचायत अधिकारी रवि कुमार वर्मा,कविता वर्मा,ग्राम विकास अधिकारी विकास रावत,राजकीय बीज भण्डार के प्रभारी उमाशंकर वर्मा,विनोद वर्मा,सुभम प्रताप सिंह, ब्लाक कोऑर्डिनेटर सोशल आडिट खालिद खाँ,रमेश मौर्या, रवींद्र दुबे आदि लोग शामिल थे।