
अयोध्या
जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना मजरे गौरा निवासी वायुसैनिक शुभम यादव मार्ग दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद सेना के जवानों ने अंतिम सलामी दिया।दिवंगत सैनिक के पिता राज बहादुर कैंसर से जूझ रहे है।जिनका इलाज कराकर कर लखनऊ से घर आते समय बाराबंकी टोल प्लाजा के पास उनका बाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया।जिसमे शुभम की मृत्यु हो गई।तथा बहन साधना को भी गंभीर छोटे आई।जिनका अन्तिम संस्कार पछियाना में हुआ।वायुसेना वारंट आफिसर ए के सिंह व थल सेना डोगरा रेजीमेंट के नायब सूबेदार तरसेम कुमार के साथ दोनो सेना के जवानों ने दिवंगत सैनिक को अंतिम सलामी दी।उक्त अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए।