
प्रधानाचार्य सूरतराम गुर्जर ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय सुकेत में प्रतिभा सम्मान समारोह व पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में भैया बहिन अभिभावक माता बहिने उपस्थित रही।कक्षा में प्रथम, दितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहिनों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।कक्षा नवम में अभय चौहान,सप्तम में रक्षा वर्मा ,षष्टी में दुर्गेश कुमारी,चतुर्थ में भानु,तृतीय में आनंदी, प्रिंस वर्मा दितिय कक्षा में वैष्णवी सुमन प्रथम कक्षा में नव्या यादव,प्रभात में श्लोक यादव,उदय में विजय वर्मा व अरुण कक्षा मे निहाल सुमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।सभी को परिणाम के साथ पारितोषिक दिया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविंद सिंह जी ने बताया कि आदर्श विद्या मंदिर में शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी दिए जाते ह।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव उधान के पुजारी आचार्य श्री सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि धन भाइयों में बाटा जा सकता है लेकिन शिक्षा वह धन हे जिसे कोई चुरा नही सकता ना ही भाईयो में बाटा जा सकता है।शिक्षा से मानव जीवन जीने का तरीका सीखता है।परिणाम पाकर सभी भैया बहिनों के चेहरे खिल उठे।संचालन मीनल मेवाड़ा ने किया शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।