गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण 04 लुटेरे गिरफ्तार लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक, अवैध तमंचा कारतूस व चाकू बरामद
गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण 04 लुटेरे गिरफ्तार लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक, अवैध तमंचा कारतूस व चाकू बरामद

चित्रकूट 3 जून 2024
गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण
04 लुटेरे गिरफ्तार
लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक, अवैध तमंचा कारतूस व चाकू बरामद
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस प्रभारी एम.पी. त्रिपाठी एवं प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 25.05.2024 को कल्याणपुर के जंगलों में गुटखा व्यापारियों के साथ हुयी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये लूट की घटना कारित करने वाले 04 अभियुक्तों को लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त 02 बाइक, अवैध तमंचा कारतूस,चाकू, व्पापारी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.नारायण कुमार गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र स्व0 विजय कुमार गुप्ता निवासी ग्राम वीरपुर मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी जनपद सतना मध्य प्रदेश
2.यासीन हसन उर्फ हसीन पुत्र नूरुल हसन निवासी घोघर कन्या पाठशाला के पास कस्बा व थाना सिटी कोतवाली रीवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश
3.रविकान्त यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी ग्राम सेलौरा मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी जनपद सतना मध्य प्रदेश
4.अयूब खान उर्फ राहत पुत्र जुम्मन खान निवासी मोहल्ला निपनिया कस्बा व थाना सिटी कोतवाली रीवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश
*अभियुक्तों का आपराधिक इतिहासः-*
*अभियुक्त नारायण आपराधिक इतिहास –*
1.मु0अ0सं0 44/18 धारा 364ए/120बी/363 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट व 11/13 एण्डी डकैती एक्ट थाना धारकुण्डी सतना म0प्र0
2.मु0अ0सं0 105/2024 धारा 394/411/120बी भादवि0 थाना मानिकपुर
3.मु0अ0सं0 108/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मानिकपुर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त यासीन हसन उर्फ हसीन*
1.मु0अ0सं0 695/2016 धारा 294/323/324/506/34 भादवि सिविल लाइन रीवा
2.मु0अ0सं0 643/2017 धारा 25 आर्मस एक्ट व 294/307/323/324/34 भादवी रीवा कोतवाली
3.मु0अ0सं0 349/2019 धारा 323/34/354/506 भादवि व 7/8 पाक्सो अधिनियम रीवा कोतवाली
4.मु0अ0सं0 523/19 धारा 356/379 भादवि सिविल लाइन रीवा
5.मु0अ0सं0 607/19 धारा 294/323/506/34 भादवि सिविल लाइन रीवा
6.मु0अ0सं0 847/2019 धारा 294/323/327/34/506 भादवि रीवा कोतवाली
7.मु0अ0सं0 909/2019 धारा 356/379/392 भादवि सिविल लाइन रीवा
8.मु0अ0सं0 184/2020 धारा 392 भादवि सिविल लाइन रीवा
9.मु0अ0सं0 247/2020 धारा 294/323/324/327/506/34 भादवि अमहिया रीवा
10.मु0अ0सं0 385/2020 धारा 392 भादवि सिविल लाइन रीवा
11.मु0अ0सं0 722/2021 धारा 147/148/294/323/327/427/452/506 भादवि रीवा कोतवाली
12.मु0अ0सं0 113/2022 धारा 380/457 भादवि रीवा कोतवाली
13.मु0अ0सं0 148/2022 धारा 201/302/34/394 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट विश्वविद्यालय रीवा
14.मु0अ0सं0 368/2022 धारा 25 आर्मस एक्ट कोतवाली रीवा
15.मु0अ0सं0 105/2024 धारा 394/411/120बी भादवि0 थाना मानिकपुर
16.मु0अ0सं0 108/2024 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मानिकपुर
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त अयूब खान*
1.मु0अ0सं0 643/2017 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट व 294/307/323/324/34 भादवि रीवा कोतवाली
2.मु0अ0सं0258/21 धारा 324/34 भादवि सिविल लाइन रीवा
3.मु0अ0सं0 637/23 धारा 294/323/506/34 भादवि सिविल लाइन रीवा
4.मु0अ0सं0 722/2021 धारा 147/148/294/323/327/427/452/506 भादवि रीवा कोतवाली
5.मु0अ0सं0 368/2022 धारा 25(2)/27 आयुध अधिनियम व 399/402 भादवि रीवा कोतवाली
6.मु0अ0सं0 158/23 धारा 149/294/307 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट अमहिया रीवा
7.मु0अ0सं0 216/24 धारा 25(2) आयुध अधिनियम अमहिया रीवा
8.मु0अ0सं0 105/2024 धारा 394/411/120बी भादवि0 थाना मानिकपुर
*बरामदगीः-*
1.लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये
2.घटना में प्रयुक्त 02 बाइकें
3.एक तमंचा 315 बोर व 03 कारतूस 315 बोर
4.एक चाकू
5.वादी का लूटा हुआ की-पैड मोबाइल
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
डाडी कोलान तिराहा, थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट ,दिनाँक 02.06.2024 की रात समय 22.45 बजे
*सक्षिप्त विवरणः-*
दिनाँक 25.05.2024 को हंसराज केसरवानी पुत्र गोविन्द प्रसाद केसरवानी निवासी आर्य नगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट ने थाना मानिकपुर में सूचना दी थी कि वह अपने साथी दिलीप केसरवानी पुत्र स्व0 चन्द्रिका प्रसाद केसरवानी निवासी सुभाष नगर कस्बा व थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट के साथ प्रतिदिन के भांति कल्याणपुर के जंगल से धारकुण्डी रोड होकर वीरसिंहपुर जिला सतना म0प्र0 से गुटखा लेने जा रहे थे कि कल्याणपुर के जंगल में 02 बाइकों पर सवार 04 बदमाश उनसे कुल 03 लाख 43 हजार रुपये छीन कर ले गये हैं । इस सूचना पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 105/2024 धारा 394 भादवि0 बनाम अज्ञात 04 व्यक्ति पंजीकृत किया गया था। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा घटनास्थल निरीक्षण किया गया । घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक मानकिपुर, एसओजी एवं सर्विलांस की टीम को लगाया गया था ।
दिनाँक 02.06.2024 को रात्रि में करीब 22.45 बजे डाडी कोलानी तिराहा के पास से प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर एवं प्रभारी एसओजी/सर्विलांस एवं उनकी टीमों द्वारा अथक प्रयास करते हुये सुरागरसी-पतारसी तथा पारम्परिक श्रोतों से विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1.नारायण कुमार गुप्ता उर्फ छोटू पुत्र स्व0 विजय कुमार गुप्ता निवासी ग्राम वीरपुर मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी जनपद सतना मध्य प्रदेश 2.यासीन हसन उर्फ हसीन पुत्र नूरुल हसन निवासी निवासी घोघर कन्या पाठसाला के पास कस्बा व थाना सिटी कोतवाली रीवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश 3.रविकान्त यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव निवासी ग्राम सेलौरा मजरा झखौरा थाना धारकुण्डी जनपद सतना मध्य प्रदेश 4. अयूब खान उर्फ राहत पुत्र जुम्मन खान निवासी मोहल्ला निपनिया कस्बा व थाना सिटी कोतवाली रीवा जनपद रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से लूट के 02 लाख 20 हजार रुपये, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल होण्डा डीलक्स नं0 MP 19 NF 4632 व मोटर साईकिल अपाचे नं0 MP 19 MZ 2229 लाल रंग, 01 अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद कारतूस 315 बोर, 01 अदद चाकू, वादी को की-पैड मोबाइल फोन, 02 आधार कार्ड बरामद किये गये । गिरफ्तार अभियुक्तों के कड़ाई से पूंछतांछ की गयी तो बताया कि हमने अपने एक अन्य साथी के साथ लूट की घटना बनायी थी तथा घटना को अंजान देकर हम लोगो दो मोटरसाइकिल से अलग-अलग दिशाओं में चले गये थे जिससे कोई हमारा सुराग न लगा सके तथा लूट के रुपये हम लोगों ने आपस में बांट लिये थे जिसमें से हम लोगों ने कुछ रुपये खर्च कर दिये हैं, बस 02 लाख 20 हजार रुपये ही बचें है । लूट के रुपये, आधार कार्ड, वादी का मोबाइल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,120बी भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी । अवैध तमंचा कारतूस तथा चाकू बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 108/2024 धारा 3/25,4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*थाना मानिकपुर टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर रीता सिंह
2.निरीक्षक अपराध प्रभुनाथ यादव
3.उ0नि0 मुकेश सिंह परिहार
4.उ0नि0 रामेश्वर प्रसाद
5.उ0नि0 राजोल नागर
6.उ0नि0 यूटी0 पवन चौधरी
7.आरक्षी दीपक कुमार
8.आरक्षी कमलेश कुमार
9.आरक्षी प्रमोद पासवान
10.महिला आऱक्षी अंशु सैनी
*एसओजी/सर्विलांस टीमः-*
1.निरीक्षक एम.पी त्रिपाठी
2.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुमार
3.आरक्षी रोहित सिंह
4.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
5.आरक्षी रोशन
6.आरक्षी राघवेन्द्र
7.आरक्षी गोलू भार्गव