A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउत्तर प्रदेशचित्रकूटदेश

हत्या की घटना खुलासा 04 अभियुक्त गिरफ्तार

हत्या की घटना खुलासा 04 अभियुक्त गिरफ्तार


चित्रकूट 3 जून 2024

हत्या की घटना खुलासा
04 अभियुक्त गिरफ्तार

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया

जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राजापुर तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 06.05.2024 को थाना राजापुर अन्तर्गत तीरमऊ में बरामद अज्ञात महिला के शव के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग की घटना का खुलासा करते हुये घटना कारित करने वाले तथा घटना में संलिप्त 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.रोहित निषाद पुत्र संतराम उम्र 20 वर्ष निवासी टिकरा मजरा सिरावल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
2.दुर्गा प्रसाद पुत्र कुँवरवां उम्र 72 वर्ष निवासी टिकरा मजरा सिरावल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
3.मैकू पुत्र रामभरोसे उम्र 32 वर्ष निवासी टिकरा मजरा सिरावल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट
4.मोहन निषाद पुत्र श्याम निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी भिटरिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट
*बरामदगीः-*
एक अदद मो0स0 UP96K1497 HF Delex रंग काला सफेद बैगनी पट्टीदार
*गिरफ्तारी का स्थान व समयः-*
खुरहा बाबा मंदिर के पास छीबो रोड थाना राजापुर जनपद चित्रकूट ,दिनाँक 02.06.2024 की शाम समय 16.30 बजे
*सक्षिप्त विवरणः-*
उल्लेखनीय है कि दिनाँक 06.05.2024 को थाना राजापुर अन्तर्गत ग्राम तीरमऊ से सूचना प्राप्त हुयी थी कि पुरानी नदी नाला जंगल तीरमऊ में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजापुर व हल्का उ0नि0 कन्हैया बक्श सिंह मय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, शव का पंचायतनामा भरकर शिनाख्त के प्रयास किये गये किन्तु शिनाख्त नहीं हुयी शव का पोस्टमार्टम कराया गया । शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या करना पाया गया । पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हल्का उ0नि0 कन्हैया बक्श सिंह की तहरीर पर थाना राजापुर में मु0अ0सं0 126/2024 धारा 302,201 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा प्रभारी निरीक्षक राजापुर को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । विवेचना के क्रम में पारम्परिक साक्ष्यों के आधार दिनाँक 02.06.2024 को समय लगभग शाम 16.30 बजे खुरहा बाबा मंदिर के पास छीबो रोड से विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त 1. रोहित निषाद पुत्र संतराम उम्र 20 वर्ष 2.दुर्गा प्रसाद पुत्र कुँवरवां उम्र 72 वर्ष 3. मैकू पुत्र रामभरोसे उम्र 32 वर्ष निवासीगण टिकरा मजरा सिरावल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट 4. मोहन निषाद पुत्र श्याम निषाद उम्र 32 वर्ष निवासी भिटरिया थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया । कड़ाई से पूंछतांछ की गयी तो अभियुक्त रोहित निषाद पुत्र संतराम निषाद उपरोक्त ने बताया कि दिनाकं 30.04.2024 को मैं अपने साथी मोहन निषाद के साथ इसी मोटर साइकिल से जाकर जनपद कौशाम्बी के थाना मुहम्मदपुर पाइसा के एक गांव की रहने वाली अपनी प्रेमिका को भगा कर लाया था तथा दिनाक 30.04.2024 को ही मै अपनी प्रेमिका व मोहन के साथ मथुरा ईंट भट्टे पर चला गया था । घर वालों के दबाब के कारण मैं अपनी प्रेमिका को लेकर मोहन के साथ अपने घर पर दिनांक 05.05.2024 को आया, घरवालों के सामाजिक दबाब व अन्य बातों के कारण रात करीब 02.30 बजे मैं अपने नये वाले मकान के पश्चिमी कमरे मे प्रेमिका को ले जाकर उसके दुपट्टे से उसका गला कसकर एक तरफ मैं व एक तरफ मोहन ने दुपट्टे को पकड कर कसकर हम दोनों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी । हत्या के बाद मेरा चचेरा भाई, चाचा व पड़ोसी मैकू व दुर्गा प्रसाद को बुलाकर हम लोगों ने कहा कि जो आप लोग चाह रहे थे हम दोनों लोगो ने कर दिया है, अब उसकी लाश को कहां ठिकाने लगाया जाये । जिस पर मेरा चचेरा भाई दुर्गा प्रसाद की पिकअप को लेकर आया । उसी पिकअप मे हम लोगों ने मिलकर शव को लाद कर बरूआ तीरमऊ होते हुये खदान के रास्ते से पुराने नदी के नाले में शव को फैंक आये थे । पिकअप रामबाबू चला रहा था तथा मैकू बगल में बैठा था मैं व मोहन व मेरा चाचा पीछे पिकअप में बैठे थे उसके बाद वापस आकर पिकअप की चाबी दुर्गा को देकर हम लोग अपने-2 घरो मे सो गये थे तथा शाम के समय मोहन के साथ सूरत भाग गये थे तथा घटना की जानकारी लेने के लिये वापस गांव आ गये थे । शव बरामदगी के व अभियुक्त रोहित के बयान के आधार मुकदमा उपरोक्त में धारा 376डी,364,120बी भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक राजापुर मनोज कुमार
2.निरीक्षक अपराध विनोद कुमार
3.उ0नि0 कन्हैया बक्स सिंह
4.उ0नि0 इमरान खान
5.आरक्षी प्रकाश मिश्रा
6.आरक्षी अजय मिश्रा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!