
चित्रकूट 3 जून 2024
DM,SP चित्रकूट द्वारा आगामी ज्येष्ठ मास की अमावस्या मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गयी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में ज्येष्ठ मास की अमावस्या मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने बताया कि हिंदू पांचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की अमावस्या 06 जून 2024 को पड़ रही है जो मेला 05 जून 2024 से 07 जून 2024 तक चलेगा मेला को देखते हुए तीन जोन तथा 12 सेक्टर में विभाजित किया गया है जिसमें जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित कर दिए गए हैं तथा पर्याप्त पुलिस बल भी लगाया गया है। जिला अधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई से कहा कि मंदाकिनी गंगा रामघाट पर बैरिकेडिंग, गोताखोर, नाव की व्यवस्था रहे जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल संस्थान से कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए परिक्रमा मार्ग रामघाट सहित सभी पार्किंग स्थलों पर टैंकर आदि के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें । उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी से कहा कि पूरे मेला क्षेत्र की अच्छी तरह से साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, मोबाइल शौचालय आदि की व्यवस्था रहे तथा विद्युत
जाने के बाद जनरेटर की भी व्यवस्था की जाए रामघाट यूपीटी तिराहा परिक्रमा मार्ग खोही पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ खोया पाया केंद्र भी बनाया जाए एवं सीसीटीवी कैमरा भी ठीक कराया जाए रामघाट में चेंजिंग रूम भी बनाया जाए सभी कार्यों के लिए कर्मचारियों की शिफ्ट वार ड्यूटी लगाकर उसकी सूची अपर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराए परिक्रमा मार्ग और रामघाट पर प्याऊ भी लगाया जाए। जिलाधिकारी ने पुलिस के अधिकारियों से कहा की परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए सभी प्वाइंटों पर तैनात रहकर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखते हुए मेला को कुशल संपन्न कराया जाए उन्होंने कहा कि पार्किंग की जो दर सभी वाहनों की निर्धारित की गई है उसी के आधार पर वसूली कराई जाए प्राइवेट पार्किंग किसी भी दशा में नहीं संचारित होगी मेला के दौरान जीआरपी रेलवे से ट्रेन में यात्रियों की भीड़ के बारे में भी जानकारी करते रहें, यातायात प्रभारी से कहा कि सभी पार्किंग स्थलों पर पेयजल शौचालय प्रकाश टेंट आदि की व्यवस्था अच्छी तरह से कराया जाए पार्किंग स्थलों पर विद्युत तार आदि को भी देख लिया जाए। जिलाधिकारी ने अभिविहीत अधिकारी को निर्देश दिए खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग परिक्रमा मार्ग की जलेबी वाली गली व रामघाट सहित पूरे मेला क्षेत्र में कराई जाए । अधीक्षण अभियंता विद्युत से कहा कि रामघाट व परिक्रमा मार्ग सहित पूरे मेला क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था को देख ले विद्युत तार पोल आदि को अवश्य देखा जाए तथा विद्युत व्यवस्था भी निर्वाद्भ रूप से मेला के दौरान बनी रहे यह भी सुनिश्चित कर लें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि स्वास्थ्य कैंप एंबुलेंस चिकित्सा दवाओं के साथ ओआरएस घोल की भी व्यवस्था की जाए, एआरएम रोडवेज से कहां की रेलवे स्टेशन से यूपीटी तक रोडवेज बसों का संचालन किया जाए स्टेशन मास्टर से ट्रेनों के समय की जानकारी भी कर ले, यातायात प्रभारी से कहा कि टेंपो, टैक्सी, ई रिक्शा पर ओवरलोडिंग पर विशेष ध्यान दें किसी भी वाहन पर ओवरलोडिंग नहीं होना चाहिए, जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन, बस अड्डा पर किराया लिखा हुआ बैनर भी लगाए ।उन्होंने फायर सर्विस की व्यवस्था पर एफ एसो से कहा कि जिन प्वाइंटों में कराई जा रही है वहां पर व्यवस्था सुनिश्चित करें ट्रैफिक जाम की व्यवस्था पर अगर कोई गाड़ी रास्ते पर खराब होती है तो उसके लिए क्रेन की भी व्यवस्था कराई जाए, उन्होंने उप जिलाधिकारी कर्वी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से कहा कि मेला के पूर्व सभी व्यवस्थाएं देख ले मध्य प्रदेश के अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं के बारे में तालमेल स्थापित करें कंट्रोल रूम के माध्यम से दोनों प्रांतों से श्रद्धालुओं की भीड़ का आदान-प्रदान भी करते रहें जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से करके मेला को सकुशल संपन्न कराए। जिलाधिकारी ने चौकी प्रभारी सीतापुर एवं खोही से कहा कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए कि भीषण गर्मी को देखते हुए श्रद्धालु प्रातः 11बजे से सांय काल 04 बजे तक परिक्रमा ना करें एवं चौकी प्रभारी को यह भी निर्देशित किया की परिक्रमा मार्ग पर अतिक्रमण हटाए। जिला पूर्ति अधिकारी से कहा की परिक्रमा मार्ग में जलेबी वाली गली की दुकानों पर छापामारी की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालु पर्यटन बाहर से आ रहे हैं किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए हीट वेव की भी घटना कम होनी चाहिए वहां मेडिकल की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चन्द्र निगम, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर पंकज वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डीके सत्संगी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।