
रिपोर्टर अक्षय शर्मा
सूरौठ –
गांव विजयपुरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के करीब 200 विद्यार्थियों ने बुधवार को राज्य सरकार की कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस योजना के तहत हिंडौन के रीको इंडस्ट्री एरिया का भ्रमण किया। स्कूल की प्रधानाचार्य साधना मित्तल एवं राजवीर भागौड ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 9 से 11वीं में अध्यनरत करीब 200 छात्र-छात्राओं ने रीको इंडस्ट्री एरिया में पहुंचकर विभिन्न औद्योगिक जानकारी ली। विद्यार्थियों ने स्टोन कंपनी, स्लेट फैक्ट्री, मूर्ति निर्माण फैक्ट्री आदि का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य साधना मित्तल, व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी विजेंद्र सिंह मीणा, राजवीर भागौड, डॉ रामनरेश जाटव, नरेंद्र कौशिक आदि ने विद्यार्थियों को विभिन्न जानकारियां उपलब्ध करवाने में सहयोग किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने फैक्ट्री संचालकों से कई बिंदुओं पर परिचर्चा की।