तेज धूप की चपेट में आने से युवक की मौत

सकारपार। बांसी कोतवाली क्षेत्र के पिपरा फरदंग गांव का एक युवक बृहस्पतिवार को दोपहर में तेज धूप की चपेट में आने से बेहोश हो गया। परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान युवक की मृत्यु हो गई।
क्षेत्र के पिपरा फरदंग गांव निवासी दीपक अग्रहरि (28) पुत्र रामेश्वर बृहस्पतिवार को सुबह नौ बजे अपने घर पिपरा फरदंग से साइकिल लेकर बांसी नल खरीदने गया था। बांसी से नल लेकर दोपहर में एक बजे के करीब घर की तरफ लौट रहा था। अभी वह मुडार छिबिया गांव के पूरब पहुचा ही था कि तेज धूप होने के कारण अचानक वह साइकिल लेकर सड़क के बगल गिर पड़ा और काफी देर तक वहीं पड़ा रहा। उसी रास्ते से मुडार छिबिया की तरफ जा रहे गांव के प्रधान आशुतोष पांडेय की नजर अचानक दीपक पर पड़ी और बाइक रोक कर दीपक को उठने लगे। लेकिन बेहोशी हालत देखकर सूचना परिजनों को दी परिजन मौके पर पहुंच गए और जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां देर रात दीपक की मृत्यु हो गई।
रामेश्वर अग्रहरि के चार लड़के हैं। जिसमें दीपक सबसे बड़ा लड़का था। दीपक अपनी रोजी रोटी के लिए मुंबई में रहता था। वह बीते बुधवार को मुंबई से घर आया है। दीपक की शादी लगभग सात वर्ष पूर्व हुई थी। दीपक के पास अभी केवल पांच वर्ष की एक लड़की है। दीपक के पिता रामेश्वर अग्रहरि ने बताया कि चिकित्सकों का कहना था कि तेज धूप के कारण लू लगने से दीपक की मृत्यु हुई है।