
बानेश्वर महतो
सरायकेला/कुकड़ु : ज्ञात हो की रांची मुरी रेलखंड में बरकाखाना – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन रेलवे लाइन पर प्रगति कार्य होने के चलते दिनांक 23, 26, 28, 30 मई एवं 02, 06, 09, 11, 13 व 16 जून के लिए संचालन बंद है। इस कारण से मुरी चांडिल रेलखंड के बीच स्थित तिरूलडीह, लेटेमदा, हेंसालोंग तथा झिमरी रेलवे स्टेशन और पश्चिम बंगाल के पुरूलिया जिला के सुईसा रेलवे स्टेशन में सब्जी व्यापारी किसानों के सामने भयंकर संकट उत्पन्न हो गया है। किसान के खेत से निकलने वाले लौकी, नेनुआ, भिंडी जैसे तमाम सब्जियां किसान अपना विक्रय हेतु संबंधित स्टेशन को लाते है। यहां से सब्जियां व्यापारी द्वारा खरीद कर बिक्रय हेतु जमशेदपुर को बरकाखाना – टाटानगर पैसेंजर ट्रेन से ले जाया जाता है। ट्रेन का संचालन उक्त तिथि के लिए बंद रखा गया है। जिससे सैकड़ों किसानों को एक एक किसान के लाखों रूपए की क्षति पहुंचने की संभावना है।
मालुम हो कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह एवं कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र कृषि प्रधान है, यहां कृषि के अलावा रोजगार का कोई साधन उपलब्ध है। यहां के सैकड़ों गांव के हजारों किसानों की आर्थिक रोजगार का मुख्य साधन कृषि उपज सब्जी है। सब्जी की उत्पादन के लिए किसानों को कड़ी मेहनत करना पड़ता है और बीज, खाद के दाम में बेहतशा बढ़ोतरी होने के कारण काफी आर्थिक पूंजी निवेश करना पड़ता है। इसके बाद सब्जी का उचित मूल्य नहीं मिलने से किसानों को आर्थिक हानि हो रहा और कर्ज के तले दब रहें हैं।