
राजस्थान में परीक्षा का दौर जारी है एक और जहां 12वीं कक्षा का आज अंतिम पेपर था तो दूसरी ओर आठवीं कक्षा की प्रारंभिक परीक्षा पास शुरू हो गई जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में स्थानीय विद्यालय buchakalla मूछ काला में परीक्षा प्रारंभ हुई जिसमें प्रधानाचार्य श्री रणधीर सिंह शेखावत में बताया कि सरकारी विद्यालयों के साथ निजी विद्यालय के छात्र भी परीक्षा देने पहुंचे क्या विद्यार्थियों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई और परीक्षा को सुचारू रूप से शुरू की इस दौरान दुदाराम परीक्षा प्रभारी ओमाराम हनुमान जोशी पुखराज जितेंद्र सिंह मनीष शर्मा जितेश सिसोदिया रचना राठौर गणपत सिंह समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित ना वंदे भारत न्यूज़ रिपोर्टर भंवरलाल रॉयल