
रखिए सुरक्षित लोकतंत्र,
भर समता का भाव।
तज कर जाति भेदभाव,
करें सटीक चुनाव।
नेता चुने सही आप,
करे सदा हित काज।
रख हृदय पूर्ण विश्वास,
करिए मतदान आप।
रख राष्ट्र प्रेम का भाव,
कीजिए उचित चुनाव।
करें शत—प्रतिशत मतदान,
तज कर सारे काम।
कर लोकतंत्र का सम्मान,
होगा उचित विधान।
खुशीहाली भरा मान,
समस्या समाधान।
राष्ट्र हित की जब बात,
26 अप्रैल की प्रभात ।
आएं बूथ करें मतदान,
ये रोहित का ज्ञान।
पत्रकार रोहित कुमार पाठक ‘ निवास जरमोहरा तहसील अमरपाटन जिला मैहर मंप्रं मोबाइल नंबर 8821934125