A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशउन्नाव

हाइवे के होटलों में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा फल फूल रहा नही हो रही कोई कार्यवाही* 

*हाइवे के होटलों में जिस्मफरोशी का अवैध धंधा फल फूल रहा नही हो रही कोई कार्यवाही*

 

*सूत्रो के अनुसार होटल सम्राट और रंगोली लाज में बाहर से लड़कियो को बुलाकर कराया जाता देह व्यापार*

 

 

 

उन्नाव।

जनपद के कई होटलों में अवैध देह व्यापार का गोरखधंधा अवैध रूप से फल फूल रहा है। हिंदी दैनिक विधान केसरी लगातार ऐसे लोगो के विरुद्ध खबर प्रकाशित करके जिला प्रशासन से कार्यवाही करने की मांग कर रहा है। सूत्रों की माने तो इन होटल में बाहर से लड़कियों को बुलाकर उनकी फोटो दिखाकर ग्राहकों से मनवाने रेट तय कर उनको लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं। जनपद के जाजमऊ चौकी क्षेत्र से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सीमा पर स्थित बनी पुल तक के कई होटलों में खुलेआम देह व्यापार का गंदा खेल खेला जा रहा है लेकिन इन होटल के विरुद्ध पुलिस द्वारा कोई भी कार्यवाई नही की जाती है। सूत्रो की माने तो सदर कोतवाली क्षेत्र , दही थाना क्षेत्र, अचलगंज थाना क्षेत्र और गंगाघाट थाना क्षेत्र के कई होटलों में बड़े पैमाने पर हाईप्रोफाइल तरीके से जिस्मफरोशी का गंदा खेल खेला जा रहा है सूत्रो की माने तो जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के होटल सम्राट में बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षिका और उसका पति राम मनोहर कुशवाहा बाहर से लड़कियो को बुलाकर अपने होटल में जिस्म फरोशी का धंधा करवाता है यही वही जिले का चर्चित होटल है ।जिसमे वर्ष 2017 में सदर कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर ने मीडिया में प्रकाशित जिस्म फरोशी की सम्राट होटल की खबरों को संज्ञान में लेते हुए सादी वर्दी में छापेमारी की थी ।जहा पर कई जोड़े पुलिस को आपत्तिजनक अवस्था में मिले थे ।

सूत्रो की माने तो यह वही सम्राट होटल है जो उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के मानकों को ताक में रखते हुए अवैध रूप से बाहरी लड़कियो को बुलाकर अवैध तरीके से देह व्यापार करवा रहा है। वही सूत्रो के माने तो दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित होटल रंगोली लाज में भी बाहर से बुलाकर लड़कियों से जिस्मफरोशी का धंधा कराया जाता है सूत्रों के माने तो इन होटल में कार्रवाई इसलिए नहीं होती है क्योंकि दही थाना के कुछ चर्चित सिपाही और दरोगा इन होटलों में निवास करते हैं। सूत्रो के अनुसार होटल सम्राट में पूर्व में एक महिला को जिस्म फरोशी का धंधा करवाने के लिए बाकायदा ठेका दिया गया था लेकिन कुछ महीनो से खुद होटल सम्राट के संचालक राम मनोहर कुशवाहा और इसकी पत्नी बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षिका रेखा कुशवाहा दोनो लोग मिलकर अवैध रूप से लड़कियो को बुलाकर उनकी तस्वीर ग्राहकों को दिखाकर जिस्म फरोशी का गंदा खेल खेल रहे है और इनके विरुद्ध कोई भी कार्यवाही नही हो रही है।

 

*क्या होटल सम्राट का नक्शा उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण से स्वीकृत है–*

 

जनपद में उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की

लचर कार्यशैली के चलते बड़ी-बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग बिना नक्शे व मानक के विपरीत बनकर कर खड़ी हो रही है और विकास प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को भी इसमें सेटिंग रहती है। इनमे होटल सम्राट भी शामिल है जो उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के जेई की सेटिंग के चलते प्राधिकरण के स्वीकृत मानचित्र के नक्शे के विपरीत भूतल से लेकर दो मंजिला इमारत बनाकर बाहर से लड़कियो को बुलाकर देह व्यापार करवा रहा है और उसके खिलाफ कोई भी कार्यवाही उन्नाव- शुक्लागंज विकास प्राधिकरण नहीं कर रहा है। सूत्रों के अनुसार उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी भवन स्वामी को पहले स्वयं मकान बनाने की छूट देते हैं और फिर रिफंडेबल चार्ज का हवाला देकर नक्शा पास कर देते हैं। उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के अधिकारी दलालों के माध्यम से बड़े से बड़े खेल खेल रहे है। शहर में कई बहुमंजिला इमारतें हैं जो बिना नक्शा के मानक विहीन बन कर खड़ी हो गई है। शहर में खड़ी बहुमंजिला इमारतें जांच का विषय है। अगर सही से जांच हो जाए तो उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण के काले कारनामे बड़े पैमाने पर बाहर आएंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!